गोड्डा: टीकाकरण जागरुकता अभियान का दिख रहा असर

गोड्डा: टीकाकरण जागरुकता अभियान का दिख रहा असर

गोड्डा/झारखंड: जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर परिषद, रेडक्रॉस सोसायटी, विभिन्न खेल संघ और नेहरू युवा केन्द्र द्वारा अलग-अलग वार्ड में चलाए जा रहे टीकाकरण जागरूकता अभियान को अपेक्षित सफलता मिल रही है। कुल पांच समूह में अभियान से जुड़े लोग घर-घर जाकर जहां लोगों के टीकाकरण से जुड़ी सारी जानकारियाँ दे रहे हैं वहीं 18 से 45 आयुवर्ग के लोगों को पोर्टल www.cowin.gov.in जाकर रजिस्ट्रेशन करते हुए उनके लिए स्लॉट्स भी बुक कर दे रहे हैं।

इसी क्रम में बुधवार को टीम A में शामिल विपिन चन्द्र दुबे, चंदन कुमार झा, गौतम रमानी, ऋषितोष झा, नीतीश आनंद,पंकज यादव, पीयूष कुमार, शुभम एवं आशीष कुमार हर्ष ने वार्ड पार्षद साहिल मेहरा एवं रेडक्रॉस सचिव सुरजीत झा की अगुवाई में, टीम “बी” में शामिल मोनालिसा, रानू राणा, सत्यकाम राहुल, सौरभ कुमार, प्रीति कुमारी, अंशु कुमारी, आशीष, राजू टुडू आदि ने टीम लीडर प्रियव्रत परमेश के नेतृत्व में, टीम “सी” में शामिल गुंजन झा, सन्तोष निराला, रेखा कुमारी, रानी परवीन, आशिफ हाशमी एवं अबुल अंसारी ने टीम लीडर देवाशीष झा के नेतृत्व में वार्ड 16 में, जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने सचिव रंजन कुमार की अगुवाई में वार्ड 12 में तथा टीम “डी” में शामिल एन.वाई .के. के युवा कैडेट्स चंदन कुमार, अजीत मंडल, सोनू कुमार, कृष्णकांत यादव आदि ने प्रीतम कुमार महतो के नेतृत्व में शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाया। टीका ले चुके लोगों के बीच बुधवार से प्रारंभ सेल्फी कटआउट के प्रति खासा उत्साह देखा गया।

26.05.2021 को सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि संभावित चक्रवाती तूफान यास को ध्यान में रखते हुए कल दिनांक 27.05.2021 को जिले के सभी टीकाकरण केंद्र संचालित नहीं होंगे दिनांक 28.05.2021 से जिले के सभी टीकाकरण केंद्र पूर्व की तरह संचालित रहेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *