गोड्डा: COVID-19 से करें खुद का बचाव, घर में ही मनाएं सुरक्षित होली-उपायुक्त

गोड्डा: COVID-19 से करें खुद का बचाव, घर में ही मनाएं सुरक्षित होली-उपायुक्त

गोड्डा/झारखंड: शनिवार को उपायुक्त गोड्डा श्री भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश, के द्वारा संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। खासकर सावधानी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। कोरोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कई जगह लोग नियमों की अनदेखी कर रहें है, जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा चरम पर है। आम जनों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने आम लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसका शत प्रतिशत अनुपालन जिले में किए जाएं। उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील किया कि वह होली मिलन समारोह से परहेज करें। अपने परिवार के सदस्यों के बीच रंगों के त्योहार होली सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए मनाएं।

पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश ने कहा कि वर्तमान में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हम सभी को त्योहारों को देखते हुए सतर्क, सजग और सावधान रहने की आवश्यकता है। सबसे महत्वपूर्ण है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखें। कोरोना से सावधान व सतर्क रहने की अत्यंत आवश्यकता है। एहतियात बरतते हुए स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। सभी लोग अपने स्तर से हरसंभव एहतियात बरतें, ताकि कोरोना के बढ़ते प्रसार पर रोक लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह से परहेज करें। अपने परिवार के सदस्यों के बीच रंगों के त्योहार होली को मनाएं।

सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरूआत दिनांक 16 जनवरी 2021 से हुई। इसमें प्रखंड स्तर पर कुल आठ सेशन साईट में हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण कार्य किया गया। द्वितीय चरण में 01 मार्च 2021 से हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स के साथ साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी प्रखंडों में टीकाकरण सेशन साईट का विस्तारिकरण करते हुए कुल 08 पी0एच0सी0 में टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है एवं कुल 26 हेल्थ एवं वेलनस सेन्टर में 14.03.2021 से प्रारंभ कर दिया गया है।

जिला अन्तर्गत सभी पंचायतों में विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान (20-27 मार्च 2021) के तहत जिला अन्तर्गत कुल 201 पंचायतों को कवर करने हेतु कुल 199 पंचायतों में उक्त अवधि के दौरान कोविड-19 टीकाकरण कार्य किया गया जिसमें निम्न प्रकार से टीकाकरण किया गया:-

दिनांक 20.03.2021 को 35 पंचायतों में
दिनांक 21.03.2021 को 37 पंचायतों में
दिनांक 23.03.2021 को 35 पंचायतों में
दिनांक 24.03.2021 को 35 पंचायतों में
दिनांक 26.03.2021 को 26 पंचायतों में
दिनांक 27.03.2021 को 32 पंचायतों में टीकाकरण किया जा रहा है।

गोड्डा जिला में अभी तक कुल 49454 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

विशेष टीकाकरण अभियान में कुल 22586 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक 18787 एवं 45 वर्ष से 59 के बीच बीमार 3799 का टीकाकरण किया गया।

सचिव, स्वा0 चि0 शि0 एवं प0 क0 विभाग, झारखंड राँची के पत्रांक 137(HSN) दिनांक 26.03.2021 के निदेशानुसार दिनांक 01 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से अधिक के सभी लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया जाना है जिसके लिए दिनांक 04 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक द्वितीय विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा जो 4-5, 7-8, 10-11 एवं 13-14 अप्रैल 2021 तक पंचायत स्तर तक चलाया जाएगा। विशेषकर दिनांक 07 अप्रैल 2021 को “World Health Day ” के उपलक्ष्य में अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

इस कार्य के क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंड स्तरों पर माईक्रोप्लान तैयार करने हेतु निदेशित गया है। जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ADSS, DPM JSLPS के पदाधिकारियों के माध्यम से सभी सक्रिय सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा इस कार्य की सफलता हेतु कार्य किया जाएगा।

विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता हेतु सभी स्तरों पर प्रचार प्रसार का कार्य किया ताकि 45 वर्ष से अधिक उम्र के अधिक से अधिक व्यक्ति टीकाकरण सेन्टर पर आकर टीका प्राप्त कर सकें।

जिला अन्तर्गत संचालित स्कूलो के खुलने के कारण स्कूलों में कार्यरत 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों एवं एम0डी0एम0 के कार्य में लगे सभी कर्मी जो 45 वर्ष से अधिक के है को इस विशेष टीकाकरण अभियान में टीका लेने हेतु निदेशित किया गया है।

45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों से अपील है कि दिनांक 01 अप्रैल 2021 से अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपना टीकाकरण कराएं।

उपायुक्त गोड्डा के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 वायरस के फैलाव के मद्देनजर कोविड केयर सेन्टर सिकटिया को पुनः चालू किया जा रहा है। वर्तमान में 260 बेड तैयार रखा गया है। चिकित्सकों के टीम का रोस्टरवार डयूटी लगा दी गई है। सभी पारा मेडिकल कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

कोविड-19 के वर्तमान में संक्रमण के बढ़ने की संभावना एवं बगल के राज्यों में संक्रमण की दर अधिक होने के कारण अपने जिले में अत्यधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक जाँच की आवश्यकता है तथ जो बाहर से आ रहे है या उनके सम्पर्क में आए है स्वेच्छा से आकर जांच कराएं। वर्तमान में गोड्डा जिला अन्तर्गत कुल 8 सक्रिय कोविड-19 के मरीज है। सभी को गाइडलाइन के अनुसार होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं निगरानी की जा रही है।

Disaster Management Act, 2005 के अन्तर्गत दिनांक 23 मार्च 2021 को जारी Ministry of home Affairs, Government of india एवं झारखंड सरकार के निदेशानुसार सभी प्रकार के त्यौहारों यथा होली, शब-ए-बरात, सरहूल, रामनवमी, ईस्टर आदि त्यौहार सार्वजनिक स्थानों पर मनाए जाने पर प्रतिबंधित किया गया है। कंटेनमेंट जोन के बाहर गतिविधियां प्रोटोकाॅल के अनुरूप लागू रहेंगी। अनुरोध है कि सभी अपने-अपने घरों में ही होली मनाएं।

मौके सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 शिव प्रसाद मिश्रा अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ,जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अभय कुमार ,डीआरसीएचओ डॉ0 मंटू टेकरीवाल ,स्वास्थ विभाग के डीपीएम लॉरेंटस तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *