नई दिल्ली: RBI ने 2000 के नोट पर बड़ा फैसला लिया है। 2000 के नोट अब सर्कुलेशन में नहीं रहेंगे। RBI की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक 2000 के नोट बैंक में 23 मई से 30 सितंबर के बीच बदले जा सकेंगे। एक बार में 20 हजार की रकम ही बदली जा सकेगी। यानि एक बार में 2000 के 10 नोट ही बदले जा सकेंगे। RBI के मुताबिक अब 2000 के नोट नहीं छापे जाएंगे। हलांकि फिलहाल 2000 के नोट सर्कुलेशन में रहेंगे।
RBI ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत RBI ने ये फैसला लिया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद जब 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किये थे उसके बाद 2000 के नोट जारी किये गए थे। लेकिन अब माना जा रहा है कि सितंबर 30 के बाद 2000 के नोट मान्य नहीं रहेंगे।
RBI की तरफ से जारी निर्देश में ये साफ नहीं हो पा रहा है कि 2000 के नोट कितनी बार बदले जा सकेंगे। अगर किन्हीं के पास 20 हजार से ज्यादा 2000 के नोट हैं तो वो क्या करें। उन लोगों के लिए क्या रणनीति अपनाई जाएगी।