वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की मिली धमकी
वाराणसी: विश्व प्रसिद्ध वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी एक चिट्ठी के जरिये दी गई है। मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र के मुताबिक सोमवार की रात धमकी भरी चिट्ठी मिली। जिसमें लिखा था इस मंदिर में मार्च 2006 से भी बड़ा धमाका करेंगे। इस चिट्ठी में धमकी को हलके में नहीं लेने की चेतावनी भी दी गई है।
मंगलवार देर रात महंत विश्वंभरनाथ मिश्र ने थाने में इसे लेकर लिखित शिकायत दी है। चिट्ठई में दर्ज नामों में जमादार मियां और अशोक यादव पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि 7 मार्च 2006 को वाराणसी में अलग अलग जगहों पर धमाके हुए थे। जिसमें संकट मोचन मंदिर, कैंट स्टेशन और दशाश्वमेघ घाट पर सीरियल धमाके हुए थे। जिसमें कुल 18 लोगों की मौत हुई थी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
(Visited 95 times, 1 visits today)