राहुल गांधी ने की घायल पत्रकार की मदद, अपनी गाड़ी से पहुंचाया AIIMS, Video
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शख्स के माथे का पसीना पोंछ रहे हैं। दरअसल ये शख्स एक पत्रकार हैं। जिनका नाम राजेंद्र व्यास है। राहुल गांधी की नजर राजेंद्र व्यास पर तब पड़ी जब वो दिल्ली के हुमायूं रोड पर घायल पड़े थे। उसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया और उन्हें AIIMS लेकर गए।
बाद में राजेंद्र व्यास ने बताया कि हुमायूं रोड पर पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। वो अपनी स्कूटी से जा रहे थे। उसी वक्त वहां से राहुल गांधी गुजर रहे थे। उनके दो आदमी उतरकर मेरे पास आए और मुझे उठाकर अपनी गाड़ी में ले गए। राहुल ने कहा उनके सिर में चोट लगी है। मैं आपको हॉस्पिटल लेकर जाऊंगा और डॉक्टरों को दिखाऊंगा। उनके ओएसडी चार घंटे तक मेरे साथ रुके रहे।
इस वीडियो को कांग्रेस कार्यकर्ता ने ट्वीटर पर शेयर किया। जिसमें दिख रहा है कि राहुल गांधी घायल पत्रकार के माथे का पसीना पोंछ रहे हैं। इसे देखकर व्यास ने राहुल गांधी को फिर से उनका माथा पोंछने के लिए कहा। ताकि वो फुटेज टीवी चैनल को भेज सकें। उनके इस अनुरोध पर राहुल गांधी हंसने लगे और दोबारा उनका माथा पोंछने लगे।