सेना, CRPF, जेके पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस ‘कश्मीर में लश्कर के सभी टॉप कमांडर मारे गए’
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा हमले के बाद पहली बार सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस में सेना की तरफ से कहा गया कि कश्मीर में जैश-ए- मोहम्मद के सभी टॉप कमांडर मारे जा चुके हैं। सेना की तरफ से बताया गया कि सोमवार को हुए एनकाउंटर में जैश का कश्मीर कमांडर कामरान मारा गया।
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन, जीओसी, चिनार कॉर्प्स ने कहा कि सोमवार को हुए मुठभेड़ में कामरान के साथ-साथ विदेशी आतंकी राशिद उर्फ गाजी भी मारा गया। इसके साथ-साथ मुठभेड़ में आतंकी हिलाल भी मारा गया। उन्होंने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी सेना का बच्चा है। पाकिस्तानी आर्मी ही जैश को हैंडल भी करती है।
प्रेस कांफ्रेंस में सेना की तरफ से आतंकियों को सख्त संदेश भी दिया गया। इसमें कहा गया कि सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है, इसके तहत आतंकी सरेंडर करें। उन मां से भी ये अपील की गई है कि जिनके बच्चे आतंकी बने हैं वो अपने बच्चों को समझाएं। उन्हें सरेंडर करने के लिए कहें।
सेना की तरफ से साफ किया गया है कि हम नहीं चाहते कि कोई बेगुनाह मारा जाए। लेकिन जो बंदूक उठाएगा वो मारा जाएगा। कश्मीर में जो घुसपैठ करेगा वो मारा जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में साफ किया गया कि पुलवामा हमले में पाकिस्तानी सेना का हाथ था। जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तानी आर्मी का ही बच्चा है। आईएसआई जैश को हैंडल करती है।