सेक्सी भाभी बनकर शो में आ रही हैं बिग बॉस वाली मोनालिसा, Video
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में जब मोनालिसा थी तो हंगामा मचा रखी थीं। अब एक बार फिर मोनालिसा टीवी पर नजर आनेवाली हैं। खासबात ये है कि इसबार मोनालिसा सेक्सी भाभी के अवतार में नजर आएंगी। अपने इस नए टीवी शो की तस्वीर और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने फैंस के लिए शेयर किया है। मोनालिसा के इस सुपर हॉट लुक को उनके चाहनेवाले भी खूब पसंद कर रहे हैं।
मोनालिसा के इस नए शो का नाम है ये एक बंगाली डिजीटल शो है। जिसका नाम है ‘दूपुर ठाकुरपो’। दूपुर ठाकुरपो का ये दूसरा सीजन है। बताया जा रहा है इस सीजन की कहानी पहले सीजन से काफी अलग है। इस सीजन में झुमा बौडी का किरदार मोनालिसा निभाती दिखेंगी। मोनालिसा ने इस शो का टीजर अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया में शेयर किया है।
मोनालिसा ने इस शो में अपने लुक की तस्वीर भी साझा की है। शो के बारे में बताते हुए मोनालिसा ने कहा जब मुझे शो में इस रोल किए अप्रोच किया गया तो मैं काफी उत्साहित हो गई। मैंने इस किरदार के बारे में बैठकर कुछ देर डिसकस किया और मैं तैयार हो गई। शो में मेरे किरदार का लुक काफी ग्लैमरस है। लेकिन झुमा वाकई में काफी सिंपल है। उसकी अदाएं और बात करने के तरीके से लड़के उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं।
ये पहली बार है जब मोनालिसा किसी बंगाली शो में अपना किरदार निभाने वाली हैं। जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड भी हैं। बता दें कि मोनालिसा का जन्म कोलकाता में ही हुआ है। लेकिन इससे पहले उन्होंने कभी किसी बंगाली शो में काम नहीं किया।