सूरज मंडल बीजेपी में शामिल, कभी जेएमएम के गुरुजी के थे सहयोगी
नई दिल्ली: झारखंड की सियासत में एक बदलाव हुआ है। बदलाव ये है कि झारखंड विकास दल के अध्यक्ष सूरज मंडल रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होते वक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भी मौजूद थे। हलांकि सूरज मंडल अरसे से राज्य की सियासत में हाशिये पर थे। एक मजबूत आसरा की तलाश उन्हें अरसे से रही होगी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बीजेपी में शामलि होकर सूरज मंडल का सियासी करियर रीचार्ज होगा, इस बात की उम्मीद कम ही है। लेकिन इतना तय है कि सूरज ने जो अपने लिए नया आसरा ढूंढा है उसमें सोच बेटे के सियासी भविष्य को परवान चढ़ाने की रही होगी इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
सूरज मंडल कभी जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन के करीबी हुआ करते थे। 1992 के सांसद रिश्वत कांड में सूरज मंडल आरोपी भी रहे हैं। सूरज मंडल पूर्व लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं।