गोड्डा: अवैध तरीके से बेची जा रही शराब बरामद, दो गिरफ्तार, Video
गोड्डा/झारखंड: नशे के अवैध कारोबारियों को पुलिस ने एक बार फिर अपने शिकंजे में जकड़ा है। इस बार पुलिस की छापेमारी की ये कार्रवाई बसंतराय में हुई है। जहां से एक दुकान से बेची जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है। शराब का ये गोरखधंधा सीमेंट छड़ की दुकान के पीछे बने एक कोठरी से चल रहा था।
बसंतराय के डेरमा मोड़ के पास से शराब का ये गोरखधंधा वकील साह नाम का शख्स कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में वकील साह और उसके बेटे गोरीशंकर साह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी दुकान से 240 बोतल अंग्रेजी शराब और तकरीबन 220 पाउच देशी शराब की बरामदगी की है।
जिस जगह से शराब की ये खेप बरामद की गई है वो जगह बिहार की सीमा से काफी करीब है। इसमें कोई शक नहीं कि यहां से शराब की तस्करी बिहार में की जाती थी। अवैध तरीके से बेचे जा रहे शराब के इस खेल में और कौन कौन शामिल हैं इसका पता चलना अभी बाकी है।