गोड्डा: जीतपुर में 26 जनवरी के मौके पर बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम
गोड्डा/झारखंड: गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2019 को जीतपुर कोयला खनन परियोजना के अंतर्गत झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जीतपुर के ग्राम प्रधान श्रीजल सोरेन, पहाड़पुर के ग्राम प्रधान हरिराम मुर्मू, बड़ा कैरोजोरी के ग्राम प्रधान चुड़की बेसरा, एवं पकेड़ी के ग्राम प्रधान काम्बे पहाड़िया के पुत्र जयराम पहाड़िया ने बतौर ग्राम प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया एवं सभी को एक मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी पहाड़िया बहुल क्षेत्र के बच्चों द्वारा दर्शनीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अंत में सभी बच्चों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस सफल कार्यक्रम का संचालन पोलुस जी एवं मेरी मार्ग्रेट हेम्ब्रम (भूतपूर्व मुखिया) द्वारा किया गया। विदित हो कि क्षेत्र के कुल 9 ग्रामों के लगभग 300 स्कूली बच्चों को अदानी पावर लिमिटेड के द्वारा स्पोंसरसिप प्रोग्राम के तहत ह़ॉस्टल में रखकर पढ़ाने एवं खाने का पूरा खर्च वहन किया जाता है।