गोड्डा/झारखंड: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। 20-21, 23-24 एवं 26-27 मार्च 2021 को जिला अन्तर्गत सभी पंचायतों में विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाये जाने का निर्देश राज्य सरकार से प्राप्त है। इस विशेष टीकाकरण अभियान से सभी पंचायतों में कम से कम एक टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्था करने का लक्ष्य है ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में निवास कर रहे सुयोग्य श्रेणी के नागरिकों को टीकाकरण हेतु ज्यादा दूरी तय करने की आवश्यकता न पड़ें। जिला अन्तर्गत कुल 201 पंचायतों को कवर करने हेतु कुल 199 पंचायतों में उक्त अवधि के दौरान कोविड-19 टीकाकरण कार्य किया जाएगा।
20.03.2021 को 34 पंचायतों में
21.03.2021 को 37 पंचायतों में
23.03.2021 को 35 पंचायतों में
24.03.2021 को 35 पंचायतों में
26.03.2021 को 32 पंचायतों में
27.03.2021 को 26 पंचायतों में
इस अभियान के अन्तर्गत सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के असाध्य रोग से ग्रसित अथवा लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा।