गोड्डा: एक लाख का ईनामी मुकाबला हुआ संपन्न
गोड्डा/झारखंड: बोआरीजोर प्रखंड के अंर्तगत चितरकोठी में अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का समापन बेहद शानदार तरीके से हुआ। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया जिसका फाइनल देवघर और तेलगामा की टीम के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद तेलगामा की टीम ने पेनाल्टी गोल दाग कर 4-2 की बढ़त के साथ एक लाख का खिलाब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता के आयोजक अदाणी फाउंडेशन की ओर से वितेजा टीम तेलगामा को एक लाख, उपविजेता देवघर की टीम को 80 हजार का इनाम दिया गया। फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि बोरियो विधान सभा के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम थे। जिला परिषद सदस्य रामजी साह, मुर्तिलोक के मुखिया प्रोबोध सोरेन आदि भी मैच के दौरान मौजूद रहे।
फाइनल मैच देखने आस-पास के कई गांवों से भारी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे। इलाके में फुटबॉल के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फाइनल मैच देखने वालों की भीड़ तकरीबन पांच हजार से भी ज्यादा थी, और उससे भी हैरानी की बात तो ये है मैच देखने वालों में महिलाओं की तादाद भी भारी संख्या में देखने को मिली।
(Visited 44 times, 1 visits today)