नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। उन्हें कोविशील्ड की डोज दी गई। दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में सीएम अरविंद केजरीवाल को कोरोना की वैक्सीन लगई गई। सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ उनके माता-पिता को भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है।
वैक्सीन लगवाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने ये अपील भी की कि जो लोग भी वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं वो जरुर वैक्सीन लगवाएं। अरविंद केजरीवाल की उम्र 52 साल है और वो लंबे वक्त से डायबीटीज से पीड़ित हैं।
देशभर में 1 मार्च से आम लोगों को कोरोना का टीका लगाने का काम शुरु हो चुका है। जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को और 45 साल से अधिक उम्र (जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं) वाले लोगों को कोरोना का टीका लगया जा रहा है।
देशभर में इस वक्त तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगया जा चुका है। फिलहाल देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है।