बिल्ली को दूध तक पहुंचाना था, बच्चे ने जो रास्ता बताया उसपर टीचर भी हैरान
नई दिल्ली: कई बार बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे देखकर बड़े भी हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ इस तस्वीर में। जिसमें स्कूल में प्रश्न किया गया था कि बिल्ली भूखी है उसे दूध तक पहुंचने में मदद करो। कॉपी पर एक बिल्ली की तस्वीर थी और उसके सामने भूल भुलैया की तरह बनाए गए चौकोर खानों से निकालते हुए दूध की कटोरी तक पहुंचाना था।
जब बच्चे ने इस सवाल को हल किया तो उसका जवाब देखकर टीचर भी हैरान रह गई। दरअसल बच्चे ने भूखी बिल्ली को भूल भुलैया के बीच से निकालने के बजाए एक सीधी लकीर उस भूल भुलैया के बाहर से खींच दी। जो सीधा दूध की कटोरी तक जाती थी।
बच्चे के सहजता भरे इस जवाब पर टीचर भी खुश हो गए। इस सवाल को जिस तरह से नन्ही सोच ने सॉल्व किया था उसे देखते हुए खुश होकर टीचर ने उसे स्टार दे दिया। इस तस्वीर को ट्वीटर यूजर शिवानी मित्तन ने शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है बच्चे के नजरिये से जिंदगी कितनी सरल है और हमने उसे कितना जटिल बना दिया है।
How simple is life from child’s point of view and how we complicate it@hvgoenka pic.twitter.com/a2IW80l6iH
— Shivani Mittal (@Shivani10022000) June 25, 2018