छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस राज, रमन सिंह ने दिया इस्तीफा
रायपुर/छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। जनता ने इसबार 15 साल से राज्य की बागडोर संभाल रही रमन सिंह सरकार को नकार दिया है। जनता ने इसबार बार छत्तीसगढ़ की बागडोर कांग्रेस के हाथों में सौंपी है। चुनाव के नतीजे साफ होने के बाद तीन बार से छत्तीसगढ़ के सीएम रहे रमन सिंह ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
अपना इस्तीफा देते हुए रमन सिंह ने कहा यह चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा गया था। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। लोगों के हित के लिए हम आगे भी काम करते रहेंगे।
मौजूदा चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 65, बीजेपी को 16 और अन्य के खाते में 9 सीट गई है। इस आंकड़े के सामने आने के बाद अब साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में अगले पांच सालों तक कांग्रेस की सरकार रहेगी।
छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान करवाया गया था।