पीएम के आदेश पर छुट्टी पर भेजे गए आलोक-राकेश, नागेश्वर राव संभालेंगे CBI
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI में दो अधिकारियों के बीच छिड़ी जंग में अब पीएम ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने सीबीआई के दोनों शीर्ष अधिकारियों आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है। इन दोनों अधिकारियों से सारे कामकाज भी वाप ले लिये गए हैं। इनकी जगह पर मौजूदा वक्त में सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बनाया गया है।
नागेश्वर राव ने बुधवार को सुबह अपना कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने सीबीआई हेडक्वार्टर में छापेमारी भी शुरु कर दी है। ये छापेमारी सीबीआई हेडक्वार्टर के 10वें और 11 फ्लोर पर चल रहा है। इस फ्लोर को सील कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सीबीआई के दोनों अधिकारियों आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना पर रिश्वत लेने के आरोप हैं। जिसके बाद दोनों अधिकारी एक दूसरे को दोषी ठहरा रहे थे। इस विवाद की वजह से सरकार और सीबीआई की काफी किरकिरी हो रही थी। जिसके बाद दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है। इन दोनों अधिकारियों के अलावे मनीष सिन्हा और एके शर्मा को भी हटाया गया है।