बिहार के कोरेंटीन सेंटर में चतुर नार का Video वायरल
कटिहार/बिहार: हालात चाहे जितने भी विपरीत हों इंसान के भीतर का कलाकार हमेशा तैयार रहता है अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए। ऐसा ही कुछ दिखा बिहार में कटिहार के सूजापुर में। जहां के लक्ष्मण मंडल प्लस 2 माध्यमिक उच्च विद्यालय में बने कोरेंटीन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के लिए रसोइया का काम कर रहे रिंकू ने जो अभिनय किया वो चर्चा में आ गया ।
रिंकू इस कोरेंटीन सेंटर में ठहरे प्रवासी मजदूरों के लिए खाना बनाने का काम करते हैं। उन मजदूरों के दिमाग में बैठे कोरोना के डर को बाहर निकालने और उनके मनोरंजन के लिए अपनी कलाकारी उनके सामने जाहिर कर दी। सूजापुर के कोरेंटीन सेंटर में किया गया रिंकू का डांस सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है। जो भी इनके इस अभिनय क्षमता को देख रहा है वो तारीफ किये बिना नहीं रह रहा है। आप भी देखिये
(Visited 127 times, 1 visits today)