रांची/झारखंड: कांग्रेस पार्टी ने झारखंड के लिए नए प्रभारी के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अविनाश पांडे को झारखंड कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी की तरफ से नए प्रभारी के संबंध में चिट्ठी जारी करते हुए कहा गया है कि अविनाश पांडे तत्काल प्रभाव से झारखंड कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाते हैं।
आज मंगलवार को ही RPN सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी से इस्तीफा देने के एलान के कुछ घंटों के बाद ही RPN सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। RPN ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि देर आए लेकिन दुरुस्त आए।
बीजेपी में शामिल होने के बाद RPN सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। बीजेपी में शामिल होने के बाद RPN सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब वैसी नहीं रही जैसी पहले थी। तमाम लोग मुझसे कहा करते थे कि आपको बीजेपी में होना चाहिए था। इसपर काफी समय तक मैंने सोचा यही कह सकता हूं कि देर आए दुरुस्त आए।
आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर महागामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा जो लोग ये सवाल पूछ रहें कि RPN सिंह के जाने से झारखंड सरकार पर असर पड़ेगा वो ये जान लें की वो सिर्फ़ प्रभारी थे। चुनाव हम उनके नाम पर नहीं जीत कर आए हैं। ज़मीन पर चुनाव पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लड़ा था और राहुल गांधी के नाम पर लड़ा था। हम आज भी राहुल गांधी जी के सिपाही हैं आगे भी रहेंगे।