दावा है आपने आइसक्रीम खाई होगी लेकिन आमिर खान की तरह नहीं, Video वायरल
नई दिल्ली: ट्वीटर पर आमिर खान ने एक वीडियो शेयर किया है। जो वायरल हो गया है। इस वीडियो में है तो आइसक्रीम खाने का कहानी। लेकिन जिस तरह से उनके सामने इस आइसक्रीम को परोसा गया उसे देखकर हर कोई दंग रह गया। यही वजह है कि जब आमिर ने ट्वीटर पर इस वीडियो को शेयर किया उसके बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 89 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। जबकि 17 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है जबकि 2 हजार लोगों ने इसपर कमेंट किये हैं।
इस वीडियो के साथ आमिर खान ने लिखा है सब्र का फल मीठा, लवली टर्किश आइसक्रीम। दरअसल वीडियो में इस आइसक्रीम को बेहद ही रोचक अंदाज में आमिर खान के हाथ में दिया जा रहा है। फिर उनके हाथ से इस आइसक्रीम को ले लिया जा रहा है। जिसके बारे में उन्हें पता भी नहीं चलता है। लेकिन इससे पहले कि आमिर कुछ सोच सकें या कह सकें उससे पहले ही आइसक्रीम एक नए तरीके से उनके हाथ में दे दिया जाता है। आप भी देखिये इस तरीके को…
Sabar ka phall meetha. Lovely Turkish ice cream 🙂 pic.twitter.com/hzsZpmUgDC
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 7, 2017