अदाणी फाउंडेशन की मदद से पालनी के पूरे होंगे सपने

अदाणी फाउंडेशन की मदद से पालनी के पूरे होंगे सपने

सिमडेगा/झारखंड: शुक्रवार को अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी ने पालनी कुमारी के घर पहुंच कर उसे चेक सौंपा। चेक लेते समय पालनी की मां किरण देवी और पड़ोसी जिया भाई भी मौजूद थे। अदाणी फाउंडेशन की ओर से यह मदद उसकी पढ़ाई-लिखाई और स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया गया है। ज्ञात हो कि फरवरी माह में एक पत्रकार ने सोशल मीडिया के जरिए पालनी को मदद करने की अपील की थी, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर ही अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने पालनी की पढ़ाई का खर्च वहन करने की बात कही थी।

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली पालनी सिमडेगा की रहने वाली है, इसके पिता बचपन में ही गुजर गए थे। पालनी की मां किरण अपनी इकलौती बेटी को पालने के लिए सड़क किनारे घूम-घूम कर चना बेचा करती है। पालनी भी मां की मदद के लिए सड़क किनारे बैठ कर चने बेचती है। पढ़ने-लिखने में होनहार पालनी को एक पत्रकार ने सड़क किनारे चने बेचता देखा तो ट्वीट करके मदद की अपील की।

पालनी ने बताया कि वो पढ़ाई पूरी करके नर्स बनना चाहती है, ताकि वो लोगों की सेवा कर सके। अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी बताते हैं कि ग्रुप चेयरमैन गौतम अदाणी के निर्देश पर अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी ने पालनी को उसके सपनों को साकार करने लिए आर्थिक मदद करने का निर्देश दिया। अधिकारी की मानें तो पालनी को यह आर्थिक मदद प्रत्येक माह उसके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। अदाणी फाउंडेशन की ओर से मदद पाकर पालनी और उसकी मां गदगद हैं। उसकी मां को भरोसा है कि अब उसकी लाड़ली अपने सपनों को पंख देकर भविष्य की उंची उड़ान भर पाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *