गोड्डा: 20-21, 23-24 और 26-27 मार्च को विशेष टीकाकरण अभियान

गोड्डा: 20-21, 23-24 और 26-27 मार्च को विशेष टीकाकरण अभियान

गोड्डा/झारखंड: शुक्रवार को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश, सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई।

इस दौरान उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। खासकर सावधानी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है। कोरोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने आम लोगों से घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने एवं दो गज की शारीरिक दूरी (सोशल डिस्टैंसिंग) का पालन करने की अपील की।

सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की शुरूआत दिनांक 16 जनवरी 2021 से हुई। इसमें प्रखंड स्तर पर कुल आठ सेशन साईट में हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स का टीकाकरण कार्य किया गया। द्वितीय चरण में 01 मार्च 2021 से हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंट लाईन वर्कर्स के साथ साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी जैसे – लंबे समय से उच्च रक्तचाप, डाइबिटिज, दिल की बीमारी, किडनी, लीवर की बीमारी, एच0आई0वी0, कैंसर से पीड़ित आदि (पर्ची के साथ) से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सभी प्रखंडों में टीकाकरण सेशन साईट का विस्तारिकरण करते हुए कुल 08 पी0एच0सी0 में टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है एवं कुल 26 हेल्थ एवं वेलनस सेन्टर में 14.03.2021 से प्रारंभ कर दिया गया है।

20-21, 23-24 एवं 26-27 मार्च 2021 को जिला अन्तर्गत सभी पंचायतों में विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाये जाने का निर्देश राज्य सरकार से प्राप्त है। इस विशेष टीकाकरण अभियान से सभी पंचायतों में कम से कम एक टीकाकरण केन्द्र की व्यवस्था करने का लक्ष्य है ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में निवास कर रहे सुयोग्य श्रेणी के नागरिकों को टीकाकरण हेतु ज्यादा दूरी तय करने की आवश्यकता न पड़ें। जिला अन्तर्गत कुल 201 पंचायतों को कवर करने हेतु कुल 199 पंचायतों में उक्त अवधि के दौरान कोविड-19 टीकाकरण कार्य किया जाएगा।

20.03.2021 को 34 पंचायतों में

21.03.2021 को 37 पंचायतों में

23.03.2021 को 35 पंचायतों में

24.03.2021 को 35 पंचायतों में

26.03.2021 को 32 पंचायतों में

27.03.2021 को 26 पंचायतों में

इस अभियान के अन्तर्गत सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के असाध्य रोग से ग्रसित अथवा लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाएगा।

इस कार्य के क्रियान्वयन हेतु सभी प्रखंड स्तरों पर माईक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ADSS, DPM, BPM, JSLPS, के पदाधिकारियों के माध्यम से सभी सक्रिय सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा इस कार्य की सफलता हेतु कार्य किया जा रहा है।

विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता हेतु सभी स्तरों पर प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है ताकि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के असाध्य रोग से ग्रसित अथवा लंबी बीमारी से ग्रसित अधिक से अधिक व्यक्ति टीकाकरण सेन्टर पर आकर टीका प्राप्त कर सकें।

जिला अन्तर्गत संचालित स्कूलो के खुलने के कारण स्कूलों में कार्यरत 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों एवं एम0डी0एम0 के कार्य में लगे सभी कर्मी जो 45 वर्ष से अधिक के है को इस विशेष टीकाकरण अभियान में टीका लेने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया है।

60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों एव 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के असाध्य रोग से ग्रसित अथवा लंबी बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों से अपील है कि अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपना टीकाकरण करावें।

पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश ने कहा कि कई जगह लोग नियमों की अनदेखी कर रहें है, जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है। आमजनों को कोरोना को लेकर शतर्क रहने की जरूरत है। महोदय ने लोगों से मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की बात कही।

इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अभय कुमार, स्वास्थ्य विभाग के DPM लौरंट्स तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *