गोड्डा: नगर थाना के पास चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

गोड्डा: नगर थाना के पास चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

गोड्डा/झारखंड: उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के निर्देशानुसार आज दिनांक-05.04.2021 को नगर थाना के समीप में दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं वैसे वाहन चालकों को दण्डित किया गया जिन्होने मास्क, हेलमेट एवं सीट बेल्ट नहीं लगाया था। साथ ही ऐसे लोगों पर अर्थदण्ड लगाया गया।

इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र रजक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम सभी को अत्यंत सजग एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि घर से जब भी निकले ट्रैफिक नियमों का पालन करे तथा मास्क अवश्य पहने। लोगों को जागरूक करने व मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलने की प्रवृति को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क पहनने की अनिवार्यता के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें एवं इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग आपेक्षित है।

आज हुए वाहन चेकिंग अभियान की विवरणी:-
1)कुल वाहन जांच-29
2)कुल चालान-13
3)कुल राशि वसूली -6500/-

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *