गोड्डा: जिले में चल है वाहन चेकिंग अभियान, बिना वजह बाहर न निकलें

गोड्डा: जिले में चल है वाहन चेकिंग अभियान, बिना वजह बाहर न निकलें

गोड्डा/झारखंड: उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार 26 मई यानि बुधवार को प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, दण्डाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंड़ो के चौक-चोराहों पर मास्क, हेलमेट ई-पास के साथ साथ सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है आज वैसे वाहन चालकों को दण्डित किया गया जिन्होने चैकिंग के दौरान मास्क, हेलमेट ,नहीं पहने थे एवं जिनके पास वैध ई- पास नहीं पाए गए।

इस दौरान गोड्डा शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर भी मास्क , हेलमेट एवं ई-पास ,के साथ मे सधन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज ने कहा आगामी संभावित चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिले के विभिन्न चौक चौराहों में सख्ती बरती जा रही है। ताकि चक्रवाती तूफान के दौरान अनावश्यक सड़कों पर लोग नही निकलें।ऐसा चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सावधानी बरती जा रही है।

उन्होंने कहा कि घर से जब भी बाहर निकले ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन अवश्य करे तथा मास्क अवश्य पहने। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि इस चक्रवाती तूफान यास के दौरान घरों से जब भी आवश्यकतानुसार बाहर निकलें सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें ।जिले में जिला प्रशासन के द्वारा मास्क ,हेलमेट ,ई-पास और वाहन चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा।

शहरी क्षेत्र में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई एस रमेश के संयुक्त निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज , जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा शैलेन्द्र रजक ,नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे , परिवहन विभाग के कर्मियों के सहयोग से वाहन जांच अभियान सुबह 06:00 बजे से 10:00 बजे तक नगर क्षेत्र में चलाया गया। जांच के दौरान मुख्य रूप से लॉकडाउन में अनावश्यक वाहन परिचालन करने वाले वैसे वाहन चालको को दण्डित किया गया जिन्होने मास्क, हेलमेट और बिना ई-पास के परिचालन कर रहे थे। साथ ही साथ वैसे वाहन चालकों को दण्डित किया एवं उनपर अर्थदंड भी लगाया गया।

1)कुल वाहन जांच-37
2)कुल चालान-17
3)कुल राशि वसूली -10,500/-
4)कुल वाहन जब्त-00

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *