गोड्डा: कोरोना वैक्सीन के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

गोड्डा: कोरोना वैक्सीन के लिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

आज दिनांक 13 मार्च 2021 को जिला के 17 कोविड-19 वैक्सीनेशन केंद्र पर 60 वर्ष के ऊपर एवं गंभीर बीमारी के मरीज जिनका उम्र 45 से 59 वर्ष है उनको कोविड -19 का टीकाकरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में सहिया एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर कोविड -19 का क्रम केंद्र भेजा जा रहा है। जिले के प्राइवेट अस्पतालों में भी टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया है, जिनमें तीन अस्पताल द्वारा टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है एवं बाकी आयुष्मान भारत के तहत एंपैनलमेंट अस्पतालों को कल दिनांक 14 मार्च 2021 तक चालू करने का आदेश दिया गया है।

शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रौतारा एवं वार्ड विकास केंद्र गोढ़ी में टीकाकरण का कार्य संचालित है। सभी आम जनों से आग्रह है कि उक्त संस्थानों में अपने आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र के साथ पहुंचकर टीकाकरण अवश्य मुफ्त में ले सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *